ग्रेटर नोएडा
पत्नी की अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर की हत्या, अरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में पति ने ही अपनी पत्नी की अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान विसनपुर मानपुर थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ के चुन्नीलाल के रूप में हुई है। आरोपित ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपित फरार हो गया था।
मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की।पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि मेरी पत्नी के मेरे गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। कई बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मानी। परेशान होकर शनिवार को पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित नौकरी का बहाना बनाकर बाहर चला गया था।