अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

Delhi में मॉडल को काम दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी में गिरफ्तार, ऐसे देता था धोखा

नई दिल्ली। कास्टिंग डायरेक्टर बनकर काम दिलाने के लोभ में करीब 15 मॉडलों के साथ ठगी करनेवाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मालवीय नगर निवासी गौरव खन्ना (43) के रूप में हुई है और वह ठगी करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में एक मॉडल ने कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए खन्ना के संपर्क में आई। उसने बताया कि वह कास्टिंग डायरेक्टर है और ‘एएनजी प्रोडक्शंस’ नाम से उनका प्रोडक्शन हाउस है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि शिकायत में महिला मॉडल ने बताया कि खन्ना ने पोर्टफोलियो ऑफर किया और 20 हजार रुपये का पेमेंट करने को कहा। इसके बाद उसने लहंगा और ज्वेलरी की नामी कंपनी में शूट का मौका देने की बात की। इसके लिए उसने 75 हजार रुपये की मांग की।

मॉडल पहुंची तो आरोपी हो चुका था फरार

इसके बाद महिला मॉडल ने बताए गए खाते में यूपीआई के जरिए 10,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसने शूट करानेवाली कंपनी से पुष्टि की तो पाया कि उनका एएनजी प्रोडक्शंस के साथ कोई संबंध नहीं है और दिल्ली में उनकी शूटिंग की कोई योजना नहीं है। इसके बाद मॉडल एएनजी प्रोडक्शंस कार्यालय पहुंची तो गौरव खन्ना ने ऑफिस खाली कर दिया था। मौके से 15 मॉडलों की जानकारी और उनकी प्रोफाइल बरामद हुई।

जल्दी पैसा कमाने के लिए ठगी 

पूछताछ में आरोपी खन्ना ने खुलासा किया कि वह पहले तीन साल तक एक प्रोडक्शन हाउस में कार्यरत था और उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए एएनजी प्रोडक्शंस नामक मॉडलिंग एजेंसी खोलने का मन बनाया। डीसीपी ने कहा, ‘उसने सोशल मीडिया पर अपनी एजेंसी का प्रचार किया और उभरते मॉडलों को आकर्षित किया, जिन्हें वह नामी कंपनियों के साथ फोटोशूट और कार्यक्रमों का वादा करके धोखा देता था।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights