ग्रेटर नोएडा

22 मार्च को लगेगा आधार कौशल ग्रेटर नोएडा रोजगार प्रशिक्षण मेला

–ग्रेनो के एनआईएमटी कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे से होगा आयोजन
–युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को ग्रेनो प्राधिकरण व आधार हाउसिंग की पहल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाने के लिए आगामी 22 मार्च को रोजगार प्रशिक्षण मेला आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के एनआईएमटी कॉलेज परिसर में इसका आयोजन होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आधार हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से आयोजित होने वाले इस मेले में चयनित युवाओं को दो माह का प्रशिक्षण देकर रोजगार के काबिल बनाया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बीते दिनों आधार हाउसिंग फाइनेंस के साथ बैठक कर सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी) फंड के जरिए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम व कौशल प्रशिक्षण मेला आयोजित कराने को कहा था। इसी कड़ी में आगामी 22 मार्च को आधार कौशल ग्रेटर नोएडा स्किलिंग इनॉग्रेशन एंड रजिस्ट्रेशन मेला ग्रेटर नोएडा के एनआईएमटी कॉलेज में आयोजित होने जा रहा है। इस मेले के जरिए वैसे तो युवकों का भी चयन किया जाएगा, लेकिन प्राथमिकता लड़कियों को दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि इस मेले के जरिए चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए पांच बैच से करीब 250 लड़िकयों को दो माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। एक माह के लिए कैंपस ट्रेनिंग और एक माह कंपनियों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में मैनुअल इनसरसन (मैनुअल प्रविष्टि) और युवकों को असिस्टेंट ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान हॉस्टल की भी सुविधा दी जाएगी। उसके बाद रोजगार दिलाने की भी कोशिश की जाएगी। यह पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम निशुल्क होगा। सीईओ ने यहां के युवाओं से कौशल प्रशिक्षण मेले में शामिल होने की अपील की है।
—————–
प्रशिक्षण केंद्रों से हुनरमंद बन रहे ग्रेनो के युवा
———————————————-
स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने के लिए प्राधिकरण कई स्तर से प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिशों से बीते साल एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) की तरफ से देश में सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में चार प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। इनमें युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर प्राधिकरण ने रोजगार प्रशिक्षण मेला आयोजित किया था, जिससे अब तक करीब 1122 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के काबिल बनाने के लिए आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में विश्वस्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। आईआईटीजीएनएल, एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) व एनआईसीडीसी (नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कार्पोरेशन) के सहयोग से बनने वाले इस सेंटर में यहां की कंपनियों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में हुनरमंद बनाया जाएगा। शोध से जुड़े कार्य भी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights