गाजियाबाददिल्ली/एनसीआर
गाजियाबाद में शराब के ठेके में देर रात लगी भीषण आग, एक शख्स की झुलसने से मौत
गाजियाबाद। जिले के मोहन नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में देर रात को जलकर एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए उक्त युवक को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। 108 सेवा द्वारा गंभीर हालत में इमरजेंसी में लाया गया था।