अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 1 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना फेस थ्री पुलिस ने एक गांजा तस्कर राजू दास पुत्र भूषन दास निवासी ग्राम जोक्ति थाना पटासपुर जिला पूर्वा मेघनापुर पश्चिमी बंगाल वर्तमान पता गली नंबर 10 रूम नंबर 17 जमरूदपुर थाना ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 दिल्ली 48 को गढी गोलचक्कर तिकोना पार्क के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।