टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स विभाग ने लॉन्च किया AIS फॉर टैक्सपेयर मोबाइल ऐप, एआईएस में दिखता है सभी वित्तीय लेन-देन
नई दिल्ली। इनकम टैक्स भरने से पहले अपना एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) जरूर देख लें ताकि इनकम टैक्स विभाग आपको ई-वेरिफिकेशन का कोई नोटिस नहीं भेज सके।
एआईएस और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन समरी
टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स विभाग ने एआईएस फॉर टैक्सपेयर नाम से एक मोबाइल एप लांच किया है ताकि कोई भी टैक्सपेयर उस एप को डाउनलोड कर अपना एआईएस और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) देख सके और उसके मुताबिक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भर सके। इस एप को गूगल प्ले एंड एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
पैन डिटेल डालकर टैक्सपेयर खुद को कर सकते हैं पंजीकृत
इस एप पर अपना पैन डिटेल डालकर टैक्सपेयर खुद को पंजीकृत कर सकता हैं और मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को डालकर खुद को सत्यापित करने के बाद एप के लिए चार डिजिट का अपना पिन बना सकता हैं। इस मोबाइल एप पर टैक्सपेयर्स अपना टीडीएस व टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर ट्रांजेक्शन, टैक्स भुगतान, जीएसटी भुगतान, विदेश से प्राप्त होने वाली राशि जैसी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।