यूपी: बांदा में नसबंदी के बाद प्रेग्नेंट हो गईं 8 महिलाएं, CMO बोले- ये रूटीन प्रक्रिया
यूपी के बांदा के स्वास्थ्य विभाग में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर अब वह आठ महिलाएं नसबंदी के बावजूद प्रेग्नेंट हो गई हैं। यह जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है और जांच की जा रही है अब प्रशासन गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए पीड़ितों को 60-60 हजार मुआवजा देने की बात कह रहा है। 8 महिलाओं का दावा है कि उन्होंने नसबंदी कराई थी इसके बावजूद उनके गर्भ ठहर गया।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में तीन बिसंडा में दो बड़ोखर कमासिन और जिला अस्पताल में एक-एक महिलाओं के नसबंदी के बाद प्रेगनेंसी का मामला सामने आया है। अब प्रशासन इन्हें जांच के बाद धनराशि देने का बात कर रहा है।
प्रशासन का कहना है की नसबंदी में नस बांधने में कभी-कभी डिफॉल्ट के केस आ जाते हैं। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। डॉक्टर का कहना है पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे ऐसे में महिलाओं को मुआवजा दिया जाता है जिसकी कार्रवाई की जा रही है।