60 और फ्लैट खरीदारों को मिला अपने आशियाने का मालिकाना हक
–ग्रेनो प्राधिकरण की पहल पर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए शिविर आयोजित
–2 दिन के शिविर में 140 फ्लैट खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले 60 और खरीदारों को मालिकाना हक मिल गया है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष शिविर में इन फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई। अब तक 2 दिन के शिविर में 140 फ्लैट खरीदारों को अपने फ्लैट का मालिकाना हक मिल गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहला शिविर सोमवार को लगा था और अब बुधवार को दूसरी बार शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में प्राधिकरण के साथ ही रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और इन खरीदारों के नाम कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री की गई। सोमवार को शिविर में 80 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री हुई थी। वहीं बुधवार को 60 फ्लैटों की रजिस्ट्री खरीदारों के नाम दर्ज की गई। अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का मालिकाना हक पाने के बाद खरीदारों ने प्राधिकरण व वेस्ट विभाग के इस पहल की सराहना की। खरीदारों ने कहा कि शिविर में आकर उनके फ्लैट की रजिस्ट्री आसानी से हो गई। उन्हें परेशान नहीं होना पड़ा। शिविर में मौजूद प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग की टीम मौके पर ही कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री कराने में खरीदारों की सहयोग कर रही थी। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने फ्लैट खरीदारों से इस शिविर का लाभ लेकर अपने फ्लैट की रजिस्ट्री शीघ्र कराने की अपील की है।