साढ़े 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 22 साल के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

दिल्ली- एनसीआर। फरीदाबाद के डबुआ थाना एरिया में साढ़े 3 साल की बच्ची से 22 साल के युवक ने दुष्कर्म किया, वहीं आरोपी को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पलवल के कलूका गांव का मूल निवासी है और अब धौज के कुरैशीपुर गांव में रहता है। टीम ने आरोपी को नेकपुर पुल कुरैशीपुर एरिया से काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि ये कबाड़ा इकट्ठा करने का काम करता है। 10 फरवरी को भी ये डबुआ एरिया में कबाड़ा चुनने गया था। इस दौरान वहां पर बच्ची को अकेले खेलता देखा। इसने बच्ची को 5 रुपये दिए तो वो पास की दुकान से बिस्किट लेकर आई और फिर से वहीं पर खेलने लगी। आरोपी ने पास की झाड़ियों में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया।
आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में खुलासा किया कि बच्ची के शोर मचाने पर इसने उसका मुंह दबा दिया। जिससे बच्ची की नाक से खून निकलने लगा और वो बदहवास हो गई। आरोपी को लगा कि बच्ची मर गई है तो इसने पास के खेत में बने गड्ढे में बच्ची को फेंक दिया और वहां से भाग गया। ये मामला 10 फरवरी की शाम को सामने आया था। नंगला-गाजीपुर रोड पर कबाड़ गोदाम के पीछे खेतों की ओर सुनसान एरिया में 2-3 मजदूर शौच के लिए गए तो बच्ची को बदहवास व लहूलुहान हालत में देखा।
मजदूरों ने पास के लोगों को सूचना दी। मयंक नामक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को बीके अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बच्ची को दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हरियाणा बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिवार से मुलाकात की। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। जिसमें पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने एसीपी बड़खल के नेतृत्व में महिला थाना एनआईटी एसएचओ व अन्य की एसआईटी बनाई।
टीम ने आस-पास के एरिया में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करना शुरू किया। एसआईटी के साथ ही डबुआ थाना व अपराध शाखा की टीमें भी मामले की जांच में जुटीं। फुटेज व गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद टीम ने अब आरोपी जावेद उर्फ जाबिद को गिरफ्तार कर लिया है।