फर्जी आरबीआई अधिकारी बनकर ठगे 22 लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने हैदराबाद का अधिकारी बनकर फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अपने आप को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताकर जीवन बीमा की मैचयोरिटी का लालच देकरठगी करते थे। इस मामले में पीड़ित सुरेन्द्र लाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों ने पीड़ित को फोन कर जीवन बीमा की मैच्योरिटी का कुल 22 लाख 39 हजार से अधिक रूपए को फर्जी तरीके से दस्तावेज दिखाकर अपने खाते में पैसा ले लिया। इस मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी द्वारा की जा रही है।
गैंग बनाकर करता था ठगी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इंश्योरेंस कंपनियों से डाटा खरीदकर लोगों को गुमराह करते थे। गिरोह का अजय सिंह छपरा बिहार का रहने वाला है, जबकि दीपक शर्मा गाजियाबाद और फराज शेख दिल्ली का रहने वाला है। अपने टार्गेट को फोन कर लोगों से कहते थे कि आपका इंश्योरेस पूरा हो गया आपका पैसा मिलने वाला है। हमारे खाते में पैसा जमा करा दीजिए। इसी तरह सुरेन्द्र लाल से ठगी की गई। आरोपियों के कब्जे से 25780 रूपये ,15 मोबाइल, 7 रजिस्टर ,एक मोहर चेक बुक, रेलवे टिकट तीन अदद व आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसीद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड, दो स्कूटी की चाभी, तीन बैग बरामद किया गया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।