उत्तर प्रदेशदिल्ली/एनसीआरनोएडाराज्य

यूपी में 16 आइपीएस अफसरों के तबादले, 3 नए पुलिस कमिश्नरेट में आयुक्त तैनात, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए गए हैं. सोमवार देर रात जारी आदेश के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है.

सरकारी आदेश के मुताबिक 2000 बैच की IPS अधिकारी और लखनऊ रेंज की महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को नोएडा के पुलिस आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है.

एजेंसी के मुताबिक यूपी सरकार ने पिछले हफ्ते लखनऊ, गौतम बौद्ध नगर (नोएडा), वाराणसी और कानपुर के पुलिस कमिश्नरेटों के अलावा 3 नए पुलिस आयुक्तालयों की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने इसी क्रम में कुछ और तबादले भी किए हैं. इसी क्रम में अशोक मुथा जैन को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश का लखनऊ मुख्यालय में तबादला किया गया है.

यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह अब गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगी. वहीं, गृह विभाग के सचिव तरुण गाबा अब लखनऊ में लक्ष्मी सिंह की जगह लेंगे.

प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह को आईजी रेंज बरेली के पद पर तैनात किया गया है, जबकि चंद्रप्रकाश को आईजी रेंज प्रयागराज का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को बतौर एसएसपी अयोध्या भेजा गया है.

बरेली के आईजी रेंज रमित शर्मा को प्रयागराज पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा है. वहीं डॉक्टर प्रीतीन्दर सिंह का पुलिस महानिरीक्षक कारागार प्रशासन से तबादला कर आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

वहीं आलोक सिंह को अतिरिक्त डीजी के रूप में लखनऊ मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है.दरअसल, आलोक सिंह को 2020 में गौतम बौद्ध नगर के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था, जब जिले में आयुक्तालय प्रणाली शुरू की गई थी.

  • नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
  1. अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त वाराणसी।
  2. आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय।
  3. ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी – एडजी, डीजीपी मुख्यालय।
  4. लक्ष्मी सिंह – आइजी, लखनऊ रेंज – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर।
  5. अजय मिश्रा – आइजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद।
  6. डा.प्रीतिंदर सिंह – आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ – पुलिस आयुक्त, आगरा।
  7. रमित शर्मा – आइजी, बरेली रेंज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज।
  8. तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग – आइजी, लखनऊ रेंज।
  9. डा.राकेश सिंह – आइजी, प्रयागराज रेंज – आइजी बरेली रेंज।
  10. चंद्र प्रकाश द्वितीय – आइजी,एसएसएफ लखनऊ – आइजी, प्रयागराज रेंज।
  11. मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद – एसएसपी आयोध्या।
  12. प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या – एसपी बहराइच।
  13. केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच – अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा।
  14. शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज – एसएसपी मथुरा।
  15. अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा – एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ।
  16. प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा – सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights