ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड एवं सट्टा लगवाने वाले 16 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार रुपए का मिला इनाम
कब्जे से 12 लैपटॉप,73 स्मार्ट फोन,19 चैक बुक,90 एटीएम कार्ड,58 सिम कार्ड, दो चार पहिया गाडी़,दो स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड और आनलाइन सट्टा लगवाने वाले 16 अभियुक्तों मंगलवार को थाना क्षेत्र के डी-309 सैक्टर 108 से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, स्मार्टफ़ोन, एटीएम कार्ड, सिमकार्ड, चार पहिया गाड़ी, स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की पहचान तरूण लखेडा पुत्र संजय लखेडा निवासी 25/1 गोपाल निखडा थाना कोतवाली जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, राहुल पुत्र रामकुमार निवासी कोटरा थाना कोटरा जिला जालौन वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, अभिषेक प्रजापति पुत्र हरीश निवासी बडाबाजार झांसी थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, आकाश साहू पुत्र राजू साहू निवासी सुनेखा खिडकी खारा कुआं थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी मकान नंबर 323 बडा बाजार झांसी थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, अनुराग वर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 927 आयल मिल थाना सिपरी बाजार जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, विवेक पुत्र सुरेश साहू निवासी मकान नंबर 234 अलीगुल थाना कोतवाली झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, दीपक कुमार पुत्र रमेश निवासी पटोदिया थाना सीपरी बाजार झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, विशाल शर्मा पुत्र बलराम निवासी मौ0 लहरगेट थाना सीपरी बाजार जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, रावत पुत्र अरविन्द रावत निवासी लक्ष्मीगेट झांसी थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, दिव्यप्रकाश पुत्र बालकृष्ण निवासी मकान नंबर 121 गंगाप्रसाद रोड थाना रकाबगंज जिला लखनऊ वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, हर्षित चौरसिया पुत्र राजू निवासी मकान नंबर 12/17ए एबट कम्पाउण्ड सिविल लाइन झांसी थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, अक्षय तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी म0नं0 26 बडा बाजार झांसी थाना कोतवाली जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, नीरज गुप्ता पुत्र मुन्ना निवासी म0नं0 108 बडा बाजार झांसी थाना कोतवाली जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, आकाश जोगी पुत्र राजेन्द्र निवासी मकान नंबर 214 बडा बाजार झांसी थाना कोतवाली जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा, दीपक पुत्र चिन्तामन निवासी मकान नंबर 108 बडा बाजार झांसी थाना कोतवाली झांसी जिला झांसी वर्तमान निवासी डी-309 सैक्टर 108 थाना सैक्टर-39 नोएडा के रूप में हुई है।
अभियुक्तों से प्राप्त बरामदगी का विवरण
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 12 लैपटॉप,73 स्मार्ट फोन,6 पासबुक,19 चैक बुक,90 एटीएम कार्ड,58 सिम कार्ड,एक बुकी ब्रीफकेस सूटकेस, 7 लैपटॉप चार्जर,10 मोबाइल चार्जर,3 बोर्ड एक्सटेंशन बिजली,2 नेटवर्क राउटर,6 पासपोर्ट, 5 कैलकुलेटर,17 सिक्के यूएई करेन्सी,60 परिचय पत्र,आधार कार्ड/पेनकार्ड,दो गाड़ी क्रमशः हुंडई करेटा, महेन्द्रा थार और दो स्कूटी होण्डा एक्टिवा, हीरो प्लेजर बरामद की है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों की महादेव बुक के ऑनर सौरभ चन्द्राकर से अभियुक्त सचिन सोनी डील कराता है। फिर महादेव बुक के ऑनर द्वारा अभियक्तों को फर्जी बैंक अकाउंट्स,फर्जी सिम कार्ड्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप उपलब्ध कराये जाते हैं। अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-108 में मकान नम्बर डी-309 मकान मालिक से बेब डिजाइनिंग के कार्य हेतु 68,000 रुपये में किराये प्रतिमाह पर लिया गया जो एक तीन मंजिला मकान है। अभियुक्तों द्वारा ग्राउण्ड फ्लोर पर वाहन खड़े किया जाता है। फर्स्ट फ्लोर खाली, द्वितीय तल पर इनके द्वारा खाने व रहने की व्यवस्था की गयी है तथा तीसरे फ्लोर पर अभियुक्तों द्वारा अपना सारा सैटअप तैयार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा बिल्डिंग से बाहर जाते व अंदर आते समय मेन गेट पर ताला लगाया जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को यह लगे कि बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है। अभियुक्त अनसफ खान द्वारा इन अभियुक्तों को इनकी रोजमर्रा का जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाता था। कस्टमर द्वारा टेलिग्राम ऐप पर महादेव बुक के चैनल पर महादेव बुक के व्हाटसऐप नम्बर 8808838884 /8808838889 आदि अनेक नम्बर पर गेम खेलने की आईडी खुलवाने का मैसज किया जाता है। फिर अभियुक्तों द्वारा कस्टमर को गेम खेलने व वेबसाइट चुनने के डेमो दिये जाते हैं। फिर कस्टमर द्वारा उसमें से अपनी पसंदीदा बेवसाइट जैसे CRICKETBUZZ.COM, BETBHAI.COM, SKY1EXCHANGE.COM, LASER247.COM, GOLD365.COM, TIGEREXCHANGE.COM, BETBOOK247.COM, LOTUS247.COM, LORDEXCHANGE.COM, SILVEREXCHANGE.COM आदि बेवसाइट गेम खेलने की लिये चुनी जाती है। फिर कस्टमर को पेमेंट करने के लिये पेफोन,गूगल पे,फोन पे, पेटीएम एकाउन्ट डिटेल स्कैनर यूपी आई आदि पर पैसे ट्रांसफर करने के ओपिनियन दिये जाते हैं जिसमे कस्टमर कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितना भी चाहे लाखों रुपये तक जमा कर सकता है। उसके बाद कस्टमर महादेव बुक के नम्बर पर पैसा जमा करने का स्क्रीन शॉट /स्लिप भेजता है इसके बाद कस्टमर अपने पैसों से आनलाइन गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, इलैक्शन, कब्बडी, तीन पत्ती, कसीनो, रोलिट, ड्रेगन टाईगर, लाईव कसिनो ताश के पत्तों के अनेक गेम खेलते हैं। इसमें कस्टमर अपना पैसा हार-जीत करने के लिये लगाता है। कस्टमर द्वारा कम पैसा लगाने पर जीता हुआ पैसा कस्टमर को लालच देने के उद्देश्य से उसके खाते में ट्रॉसफर कर दिया जाता है यदि कस्टमर अधिक पैसा लगाने पर जीत जाता है तो जीतने से पहले ही उसकी आईडी को ब्लॉक कर उसका पैसा अपने फर्जी खाते से विड्रॉल कर लिया जाता है। अभियुक्तों द्वारा एक बुकी ब्रीफकेश का प्रयोग किया जाता है जिससे एक समय में एक साथ 10 कॉलर्स को आपस में आनलाइन गेमिंग में सट्टा लगाने के लिए इंटरकनेक्ट किया जा सकता है। अभियुक्तों में से अक्षय तिवारी,दिव्य प्रकाश को दुबई जाने के लिये टिकट, होटल के पेपर, ट्रैवलिंग इन्श्योरेंस और वीजा व्हाटसअप पर भेजी गई जो इन दोनों को अभियुक्त सचिन सोनी के द्वारा मिली थी। इन दोनों अभियुक्तों को दुबई ले जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पाँच लैपटॉप,तीन मोबाइल फोन दिय गये ये दोनों दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर एक अज्ञात लड़का मिला जो इन्हें गाड़ी में बैठाकर अबुधाबी ले गया। जहां यह दोनों एक होटल में रूके तथा वहाँ पर दो दिन तक कुछ नहीं हुआ। तीसरे दिन लैपटॉप और फोन चालू करके काम करने को कहा गया तथा एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया और एक लिंक भेजा गया तो काम चालू कर दिया। इन दोनों द्वारा दुबई में 12 दिन काम किया गया। दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि फिर दो लड़के जो लोकल दुबई के थे आये और लैपटॉप व फोन लेकर चले गये। यह लड़के अरबी और अंग्रेजी भाषा में बोल रहे थे उन्होने कहा कि अभी आप दोनों यहीं रूके आपकी इण्डिया जाने की टिकट हो जायेगी तो वापस जाना होगा। इसके 9 से 10 दिन बाद फोन आया कि तुम्हारी टिकट हो गयी है कल जाना है सामान तैयार कर लो। अगले दिन वही दोनों लड़के आये और कहा कि तैयार हो जाओ तुम्हारी फ्लाईट का समय हो गया है। ड्राईवर ने इनको एयरपोर्ट पर छोड़ दिया फिर ये दोनों 11 बजे की फ्लाईट से 27 नवम्बर 2022 को वापस इण्डिया आ गये। अभियुक्त तरूण लखेडा द्वारा लैपटॉप,फर्जी सिम कार्ड,फर्जी बैंक अकाउन्ट, चैक बुक व पास बुक कराया व फर्जी आईडी उपलब्ध करायी जाती है। अभियुक्तों द्वारा अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो माह में 10 बैंकों के 26 फर्जी बैंक अकाउन्ट में से (4059190726 रूपये) 4 अरब 5 करोड़ 91 लाख 90 हजार 726 रुपये निकाल कर अन्य बैंक अकाउन्टस में ट्रांसफर किये गये हैं। तथा इन बैंक अकाउन्ट में शेष धनराशि (18637774 रूपये) 1 करोड़ 86 लाख 37 हजार 774 रूपये स्थानीय पुलिस द्वारा फ्रीज किया गया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त सौरभ चन्द्राकर द्वारा मिलाई छत्तीसगढ़ से मोबाइल के जानकार युवकों को साथ में दुबई ले जाया गया था। दुबई में विला किराए पर लेकर सट्टे का खेल शुरू किया। फिर इस खेल का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 11 देशों में फैला दिया। महादेव बुक,रेड्डी अन्ना बुक और अंबानी बुक का संचालन करने लगा। अलग अलग देशों में इसके पंटर्स के द्वारा ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सौरभ चन्द्राकर दुबई से आनलाईन सट्टा ओपरेट कर रहा है।महादेव बुक कथित तौर पर प्रति माह 250-300 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। अभियुक्तों द्वारा धोखाधडी में प्रयोग मे लाये गये अन्य फर्जी बैंक खातों की जानकारी की जा रही है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जो आनलाइन गेम के नाम पर ठगी करते हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतू पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पचास हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।