साइबर हेल्प लाइन मुख्यालय टीम और फेस 1 थाना नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस ने खुलासा करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही इसे लगभग 11 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं
नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । साईबर हेल्प लाईन मुख्यालय टीम व थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा भोले भाले लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 की-पेड मोबाईल फोन, 04 स्मार्ट मोबाईल फोन, 74 शीट कलिंग डाटा व कुल 11 लाख रूपये बरामद।
मंगलवार को साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय व थाना फेस 1 पुलिस के संयुक्त प्रयास से इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर भोले भाले लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 अभियुक्तों को मंगलवार को सी- 3 प्रथम तल सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 06 अदद की- पेड मोबाईल फोन, 04 अदद स्मार्ट मोबाईल फोन, 74 अदद शीट कलिंग डाटा व कुल 11 लाख रूपये बरामद किये गये। ये सब लोग मिलकर मोबाईल के माध्यम से खुद को कोटेक महिन्द्रा बैंक/एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताकर पलिसी पर मोर्टगेज लोन दिलवाने तथा लोगो की लोन की आवश्यकता पूछते थे तथा जो लोग लोन लेना चाहते है उनसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ई- मेल आईडी आदि जानकारी लेकर कस्टमर से पलिसी लेप्स होने की वजह से पलिसी की किस्त, लोन एडवांस किस्त, आरटीजीएस चार्ज व लोन अप्रूव कराने हेतू फाईल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य खर्चे बताकर उनको फर्जी लोन अप्रूवल की डिजीटल कॉपी ई-मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातो में पैसे डलवाकर ठगी किया करते है। कस्टमर का डाटा अभियुक्त हसीन के पास पहले से ही मौजूद था, अभियुक्त हसीन पहले इन्श्योरेन्स कम्पनी में काम किया करता था जहाँ पर असली पलिसी करवाने का काम होता था यह डाटा अभियुक्त हसीन वही से अपने साथ लेकर आया था। अभियुक्त हसीन ही इस कम्पनी को चलाता था अभियुक्त हसीन के पास से ही 11 लाख रूपये बरामद हुये है जोकि यही धोखाधड़ी करके प्राप्त हुआ पैसा है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हसीन, विकास शर्मा, राजेश, आशीष, वारिस अली, सोहेल , सलमान ,आशुतोष , निशा , सुगरा , सुरभि सिन्हा, ट्विंकल, कुसुम, खुसबू है