दादरी थाना पुलिस ने पटाखे के गोदाम पर मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार, 43 पेटी प्रतिबंधित पटाखे की बरामद
ग्रेटर नोएडा ( आमिर ख़ान, संवाददाता)। ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले आरोपी गोदाम पर की छापेमारी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 43 पेटी प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए हैं। वही गोदाम के मालिक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई जारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार दादरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है जिस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेच रहे लोगों के गोदाम पर छापेमारी की है और छापेमारी के दौरान लगभग 43 पेटी पप्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। यह कारवाही पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना पर की है।
आपको बता दें कि आगामी त्योहारों को लेकर यह लोग सक्रिय हो जाते हैं और अवैध रूप से जगह-जगह से पटाखे लाकर यहां बिक्री करते हैं इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दादरी के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में एक पटाखे का गोदाम है इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्याम कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 43 पेटी पटाखे बरामद किए हैं जिनके अंदर तरह-तरह के अवैध प्रतिबंधित पटाखे थे। यह कार्रवाई दादरी थाना क्षेत्र के ठाकुरान स्थित गोदाम में की गई है।
बरामदगी का विवरण
1. गिन्नी कलर स्पार्क्स छोटा कुल 125 पैकेट,
2. गिन्नी कलर स्पार्क्स बडा 150 पैकेट,
3. गोल्डन स्टार राकेट 60 पैकेट,
4. श्री कृष्णा प्रेम स्पार्कल 250 पैकेट,
5. जय जवान बिग फ्लैश बुलट बम 720 पैकेट,
6. अग्नि बम 50 पैकेट,
7. सीता गीता अनार बम 80 पैकेट,
8. जय जवान कलर स्पार्कल 08 पैकेट (बडी),
9. बबली पार्टी 30 शाट बम 18 पैकेट,
10. 105 कलर बाल (क्रोनेशन) 30 पैकेट,
11. पैन्टा टाप 5 सिंगल शाट 90 पैकेट,
12. अशोका अनार 68 पैकेट,
13. गिन्नी स्पेशल फ्लावर पोट्स 180 पैकेट,
14. अशोका अनार फ्लावर पोट्स 80 पैकेट
15. जिम्म ग्राउन्ड चक्कर अशोका 22 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 150 पैकेट कुल 3300 पैकेट