युवकों ने खाने का पैसा मांगने पर महिला व उसके बेटे को पिटा, एफआईआर दर्ज
यूपी। लखनऊ में पीजीआई वृंदावन सेक्टर 18 में नशे में धुत युवकों ने खाने का पैसा मांगने पर ठेला संचालक महिला व उसके बेटे को पीट दिया। उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीजीआई पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बाबू खेड़ा निवासी सत्येंद्र कुमार रावत वृंदावन ट्रामा सेंटर के पास चौराहे पर फूड स्टॉल लगते हैं। शनिवार रात 10:45 बजे नशे में धुत इको कार से पांच युवक पहुंचे। युवकों ने उनकी दुकान में खाना खाया। सत्येंद्र रावत ने पैसे मांगा तो उन्होंने कहा हमने क्यूं आर कोड पर भेज दिया है।
इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ कार से आए युवकों ने दुकान लगाए सचिन रावत को मारना शुरू कर दिया। यह नहीं उसकी मां सविता को भी पीट दिया। दुकान तोड़ दी। इतना ही नहीं मां बेटे पर भी गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया खुलेआम चौराहे पर हो रही दबंगई को आते-जाते लोग देख रहे थे। गाड़ियां रोक-रोक करके लोग देख रहे थे। मगर किसी ने आरोपियों को नहीं रोका। थाना प्रभारी रवि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।