युवक ने पत्थर से वार कर की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली। अलीपुर में एक युवक ने पत्थर से वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने देर रात खेत में शव देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान यूपी के एटा निवासी भगवान दास (27) के रूप में हुई है। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। हत्या के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने यूपी के शाहजहांपुर निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुभाष ने बताया कि शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ था।
इसी वजह से उसने गुस्से में दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक भगवान दास किराये पर अलीपुर में रहता था। वहीं आरोपी सुभाष भी किराये पर ही रहता था। दोनों एक फैक्टरी में काम करते थे। मंगलवार रात दोनों खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। इस बीच दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि सुभाष ने पहले भगवान दास को लात-घूंसों से मारा। बाद में उसने पास पड़े पत्थर को उठाकर भगवान दास के सिर पर कई वार किए। आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में वह मौके से फरार हो गया।
देर रात को हत्या की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद जब सुभाष को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि भगवान ने उसके परिवार के बारे में कोई टिप्पणी कर कर दी थी, जिसके बाद उसने भगवान की हत्या कर दी।