भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत, जो पिछले साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए थे, भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कर्नल विजय रावत ने इस संबंध में दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। आने वाले दिनों में जल्द ही विजय रावत देहरादून में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद को बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित बताया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ बैठक
दरअसल, दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) बिपिन दिल्ली पहुंचे और यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में इस बात के संकेत भी दिए हैं।
विजय रावत ने जताई बीजेपी के साथ काम करने की इच्छा
कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी के साथ काम करना चाहता हूं. हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी जैसी है। अगर बीजेपी कहती है कि मैं चुनाव लड़ूंगा। विजय रावत बीजेपी में शामिल होते हैं तो उत्तराखंड से ही मैदान में उतरेंगे। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल होने देहरादून आ सकते हैं।
14 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। ये विधानसभा चुनाव अगले महीने 14 फरवरी को होने हैं। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 लाख से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे।