मुंगेर। बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना वासुदेवपुर थाना क्षेत्र की है। युवक की पहचान स्वर्गीय तारकेश्वर मंडल के पुत्र तपस्वी कुमार (17) के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि उसके दोस्त ने तपस्वी को फोन पर गाली-गलौज किया था। घर से बाहर निकलते ही उसे दोस्त ने गोली मार दी। खून से लथपथ युवक को परिजन सदर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि तपस्वी की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में मृतक की मां संजू देवी का कहना है कि पड़ोस का ही तपस्वी का साथी शिवम कुमार ने शराब के नशे में फोन कर उसके साथ गाली-गलौज किया था। कुछ देर बाद तपस्वी घर से बाहर निकाला। इसके बाद घर से 200 मीटर दूर शेरपुर स्कूल के पास उसे छटपटाते हुए देखा। आननफानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक को सीने में गोली लगने की पुष्टि चिकित्सक ने की। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।