कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए आगामी 31 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जवाहर नवोदय विद्यालय गौतमबुद्धनगर के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 80 सीटों के सापेक्ष कक्षा 6 में छात्र/छात्राओं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट wwww.navodaya.govv.in पर दिनांक 2 जनवरी 2023 से भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि आगामी 31 जनवरी 2023 है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे,.जो जनपद गौतम बुद्ध नगर के मूल निवासी हैं एवं सत्र 2022-23 के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर में कक्षा पांचवी में किसी सरकारी व गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 3 अप्रैल 2013 के मध्य होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल 2023 को दिन शनिवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।