ग्रेनो वेस्ट की महागुन माइवुड्स सोसाइटी में पहली बार पहुंचा येलो इलेक्ट्रिसिटी बिल।
ग्रेनो वेस्ट कि महागुन माइवुड्स सोसाइटी का जनवरी और फरवरी माह का बिजली बिल, महागुन बिल्डर द्वारा जमा ना किए जाने पर बिजली कंपनी एनपीसीएल ने सोसाइटी रेजिडेंट को यलो इलेक्ट्रिसिटी बिल भेजा है।
महागुन बिल्डर सभी सोसाइटी निवासियों से प्रीपेड मीटर के द्वारा एडवांस बिजली बिल का पैसा लेने के बाद भी सोसाइटी का 2 माह का बिजली बिल जमा नहीं कर पाया है।
2 माह के बिजली बिल का अमाउंट लगभग सवा करोड़ पहुंच चुका है और एनपीसीएल ने उसको तुरंत जमा करने के लिए भी यलो बिजली बिल सोसाइटी निवासियों को भेज दिया है।
सोसाइटी निवासियों द्वारा लगातार फॉलो अप करने के बाद भी महागुन द्वारा अभी तक कोई भी वजह बिजली बिल ना जमा करने की नहीं बताई जा रही है और ना ही यह बताया जा रहा है कि महागुन बिल्डर यह बिल कब जमा करेगा?
निवासियों पर बिजली कनेक्शन काटे जाने का खतरा मंडरा रहा है। जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के चलते बिजली कनेक्शन के काटे जाने से सभी सोसाइटी निवासी चिंतित हैं वहीं महागुन बिल्डर गहरी नींद सो रहा है।