ग्रेटर नोएडा

पहलवान बबीता नागर को महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने “नारी शक्ति सम्मान’ देकर सम्मानित किया

नीदरलैण्ड में आयोजित विश्व पुलिस कुश्ती गेम्स में अपने असाधारण नारी शक्ति कौशल के दम पर प्रतिद्वंद्वी पहलवान को मात्र 24 सैकेंड में पटखनी देकर स्वर्ण पदक जीतकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश जनपद गांव समाज का नाम रौशन करने वाली पहलवान बबीता नागर को महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने उनके ग्रेटर नोएडा के गांव सादुल्लापुर स्थित आवास पर जाकर “नारी शक्ति सम्मान’ देकर सम्मानित किया। पहलवान को बजरंगी पटका पहनाते हुए संगठन सचिव गीता भाटी इस उपलब्धि को महिलाओं की मजबूत इच्छाशक्ति बताते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी तरह से कमजोर नहीं है वह अब तक पुरुषों का वर्चस्व स्थापित कुश्ती जैसे खेलों में महिलाएं आज अपना लोहा मनवाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है वहीं संस्थापक डा राहुल वर्मा ने महिला पहलवान को नारी शक्ति सम्मान देते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर देश एवं समाज का नाम रौशन करती है बबीता नागर की यह उपलब्धि असाधारण और प्रेरणादायक है जो लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स में नए रास्ते खोलने का कार्य करेगी। पहलवान बबीता नागर ने अपनी इस उपलब्धि को अपने परिवार समर्थकों को समर्पित करते हुए कहा कि लोगों को अब समझ लेना चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं है वह किसी से भी कम नहीं है वह भीअपनी काबलियतके दम पर माता-पिता देश और समाज का नाम रौशन कर सकती है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, एकता भटनागर, साधना त्रिपाठी, अनुज भाटी, गरिमा शर्मा और अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights