ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

युगधारा फाउंडेशन द्वारा बनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

युगधारा फाउंडेशन टीम द्वारा आज 5 जून को सेक्टर 71 में पहले तो सैकड़ो पौधों तैयार किये फिर इन पौधों को निशुल्क बाँटा गया। पौधे हमारे लिए जीवन को वरदान है इसलिए जरूरी है कि हम पेड़ पौधों की कटाई पर रोक लगाकर उन्हें संरक्षित करें। इस कार्य की पहल की युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की टीम ने ।
संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि स्वतः इनडोर व आउटडोर पौधों को तैयार किया गया. जो कम पानी में जीवित रहते है..इससे जल बचाव भी होता है। इनमें ऑक्सीजन प्लांट बौगैनविलिया आदि।
अध्यक्ष श्वेता त्यागी ने कहा कि यें पौधे पेट्रोल पम्प, सरकारी अस्पताल व सोसाइटी में उन लोगो को निशुल्क दिये गये जो पौधों की अच्छी से देखभाल कर सके… महासचिव कपिल त्यागी ने समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधरोपण करे व उन्हें सरंक्षित करे…इस अवसर पर अशोक शर्मा, विमला कुमारी, सुषमा अवाना, सतबीर त्यागी, अशोक पांडे, राहुल अवाना, विनोद सिंह, रिषभ आदि उपस्थित रहे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights