दो लाख नकदी व बाइक की मांग करते हुए महिला को किया प्रताड़ित, फोन पर दिया तीन तलाक
उत्पीड़न समेत तीन तलाक का मुकदमा दर्ज
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। शाहपंजा मोहल्ला निवासी विवाहिता दरख्शां बानो पुत्री इलियास का निकाह 4 अप्रैल 2021 में सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र के सूरापुर पुरानी बाजार निवासी मेराज पुत्र मोहम्मद अली से हुई थी। इसके बाद से ही पति ने दो लाख नकदी व बाइक की मांग करते हुए मारपीट गाली-गलौज करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा था।
विवाह के कुछ दिनों बाद पति मेराज कमाने के लिए मुंबई चला गया। 7 जनवरी 2025 को विवाहिता के पति का फोन आया कि उसका भतीजा फैजान मुंबई से घर जा रहा है। इस पर पत्नी ने फोन पर घरेलू सामान समेत कुछ नकदी भेजने को कहा। इसको लेकर नाराज पति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने इसकी जानकारी परिवार के साथ पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शनिवार को दहेज उत्पीड़न समेत तीन तलाक का मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी है।