हरियाणा

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला व दो बच्चों की मौत

रेल लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा 

नारनौल।  हरियाणा के नारनौल के अटेली मंडी के बहरोड रेलवे और ब्रिज के नीचे रेल लाइन क्रॉस करते समय एक महिला व दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतकों शिनाख्त प्रवासी मजदूरों के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नांगल पिथा निवासी मीनू पिछले दो साल से पति के साथ अटेली के वार्ड-1 में रह रही थी। उसका पति वीरेंद्र उर्फ कालू काम धंधे की तलाश में दिवाली पर बिहार चला गया था। मीनू अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी। वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी।

वीरवार को सुबह करीब सात बजे अपने काम पर जाने के लिए बोल कर गई थी। जब वह अपने दोनों बेटे सौरभ व मुन्ना को लेकर रेल लाइन पार कर रही थी तो डीएफसी की अप लाइन पोल नंबर 1298 का 27 के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे वह और उसके दोनों बेटे बुरी तरफ से घायल हो गए। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना जीआरपी नारनौल को दी गई। जिसमें मौके पर जीआरपी इंस्पेक्टर कैलाश चंद शर्मा व उसकी टीम ने आकर रेल लाइन के बीच में पड़े शव को कब्जे में लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहीं मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अंडरपास बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहा धरना

अंडरपास बनाने के लिए लंबे समय से ग्रामीण धरना भी दे रहे हैं। ताकि इस रेल लाइन से गुजरने वाले लोग अंडरपास का सहारा लेकर आसानी से आवागमन कर सके। लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। धरना संघर्ष समिति के संचालक राजेंद्र खरब ने कहा कि इस रेल लाइन से सैंकड़ों की संख्या में लोग रेल लाइन क्रॉस करते हैं। पहले भी घटना हो चुकी है और अब एक और दर्दनाक हादसा हो गया।

मालगाड़ी की चपेट में महिला व दो बच्चों के आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। तीनों मृतकों के शव नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। -कैलाश चंद्र, सब इंस्पेक्टर जीआरपी नारनौल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights