महिला ने पति पर लगाया दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे और उसके बच्चे को बेचने का आरोप
मुंगेर। बरियारपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को पूरी तरह से खत्म करने का संदेश दिया है। यहां पर एक महिला ने अपने पति पर उसे और उसके बच्चे को बेचने का आरोप लगाया है। बता दें कि पीड़िता सुषमा कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुषमा ने अपने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
दहेज की मांग से शुरू हुआ विवाद
पीड़िता सुषमा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी तीन मार्च 2020 को बरियारपुर के कल्याण टोला निवासी सौरभ भारती से हुई थी। शादी में उसके पिता ने छह लाख रुपये दहेज दिया था। शादी के बाद दोनों का एक बेटा हुआ, जो अब तीन साल का है। सुषमा का कहना है कि उसका पति सौरभ दवा की दुकान चलाता है। वह दो कट्ठा जमीन और एक दुकान की मांग कर रहा था। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो सौरभ ने न केवल उसके साथ मारपीट शुरू की, बल्कि कथित तौर पर उसे और उसके बेटे को बेचने की साजिश भी रची।
अन्य महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप
सुषमा ने अपने पति पर एक स्थानीय महिला के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि इस वजह से उसका पति उसे बार-बार प्रताड़ित करता था। आरोप है कि सौरभ ने अपने ससुरालवालों के साथ मिलकर सुषमा और उसके बच्चे को दलालों के हाथ बेचने की धमकी दी।
भाई को बुलाने पर हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, जब सुषमा पर अत्याचार बढ़ा तो उसने अपने भाई सुमित कुमार को मदद के लिए बुलाया। जब सुमित उसके घर पहुंचा तो ससुरालवालों ने न केवल सुमित के साथ मारपीट की, बल्कि सुषमा के कपड़े तक फाड़ दिए। सुषमा ने बताया कि पड़ोस की महिलाओं ने सेफ्टीपिन लगाकर उसकी इज्जत बचाई और उसे संभाला।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद सुषमा और उसका भाई घायल अवस्था में बरियारपुर थाना पहुंचे। वहां से दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं, बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने घटना के संबंध में शिकायत की है। घायल महिला को अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ससुरालवालों पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले न केवल उसे और उसके बेटे को घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे थे, बल्कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके शरीर का सौदा करने की भी कोशिश कर रहे थे। इधर, घटना ने बरियारपुर और आसपास के इलाके में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।