मुल्तान: कप्तान बाबर आजम (103) और खुशदिल शाह (41*) की उम्दा पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को मुल्तान में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 305 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 49.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। खुशदिल शाह ने केवल 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए और उन्हें इस धांसू प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। ओपनर काइल मेयर्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप और शामराह ब्रूक्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक बड़ी शतकीय भागीदारी की। इस दौरान ब्रूक्स अपना अर्धशतक बनाकर 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
शाई होप अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर बने रहे। उधर निकोलस पूरन 21 और ब्रेंडन किंग 4 रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 127 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल ने 32 और रोमारियो शेफर्ड ने 25 रन बनाकर विंडीज को 8 विकेट पर 305 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए हैरिस राउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
306 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। फखर जमान 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम उल हक और बाबर आज़म ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इमाम 65 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आज़म एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। बाबर आज़म ने अपना 17वां वनडे शतक भी पूरा कर लिया। वह 103 रन बनाकर आउट हुए।
रिजवान भी उनके पीछे 59 रन बनाकर चलते बने। यहां से पाकिस्तान के लिए मामला थोड़ा मुश्किल हुआ, लेकिन खुशदिल शाह ने तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर पाकिस्तान को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।