चाय पीते वक्त बदमाशों ने दागीं गोलियां, एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस को शक- जमीनी सौदे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, कई खोखे बरामद
बिहार। मुजफ्फरपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में देर शाम बदमाशों ने एक चाय दुकान पर बैठे दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल युवक इलाज के दौरान चल बसा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े थे और पुलिस को आपसी रंजिश या जमीन विवाद की आशंका है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों एक चाय की दुकान पर बैठे थे। गोली लगने से पहले घायल राजू साह ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के दौरान वे दोनों भागने लगे, लेकिन दो हमलावरों ने मो. जावेद को निशाना बनाकर कई गोलियां दागीं। इसके बाद राजू साह पर भी दो गोलियां चलाई गईं। अंधेरा होने की वजह से हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने घायल साह को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस के मुताबिक, जावेद को चार से पांच और राजू साह को दो गोलियां लगी थीं। घटनास्थल से दर्जनों खोखे बरामद हुए हैं। जावेद मुसहरी प्रखंड कार्यालय में राजस्व कर्मी के निजी सहायक थे, वहीं दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे।
पुलिस को शक है कि हत्या की वजह जमीन संबंधी विवाद हो सकता है। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और टाउन डीएसपी सीमा देवी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं स्थानीय लोगों में भी रोष है। वार्ड पार्षद मोहम्मद इकबाल ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।