उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

‘किस पांडव ने अपनी बहन को चूमा था? RSS को कौरव बताने वाले राहुल पर UP के मंत्री का तंज

उत्तर प्रदेश के मंत्री डीपी सिंह (DP Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आरएसएस को कौरव कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वह पांडव हैं? अगर वह पांडव हैं तो कौन पांडव 50 साल की उम्र में जनसभा में अपनी बहन को किस करता है. यह हमारी संस्कृति नहीं है, भारतीय संस्कृति ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देती है.

कांग्रेस को अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी बताया

दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी हमलावर हैं. इससे पहले वह कांग्रेस को अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी करार दिया था. बीते दिनों ही राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आखिर भारत टूटा ही कब था जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, अगर टूटा भी था तो उसके लिए उनके पुरखे जिम्मेदार हैं. वह यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि यह यात्रा इस्लामाबाद में निकाली जानी चाहिए.

राहुल ने आरएसएस पर कही थी यह बात

पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा लेकर कुरुक्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने आरएसएस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि ’21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं और शाखाएं लगाते हैं. उनके पीछे देश के 2-3 अरबपति लोग खड़े हैं.’ राहुल इतने पर नहीं रुके और आगे कहा, ‘महाभारत में जब उस समय की जो लड़ाई थी, वह आज भी है. पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम ये लोग कौन थे? ये लोग तपस्या करते थे. आप लोगों ने महाभारत पढ़ी है. क्या पांडवों ने कभी गलत किया? कभी नोटबंदी की? गलत जीएसटी लागू की क्या? क्योंकि वो जानते थे, ये सब चोरी करने का गलत तरीका है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights