‘हम किसी से कुछ छीनना नहीं चाहते, लेकिन…’ दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर बोले अमिताभ बच्चन के वकील
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज, छवि और व्यक्तित्व अधिकारों के अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। मामले में उनका प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का हिस्सा रहे एक वकील ने कहा है कि उनका इरादा किसी व्यक्ति या संस्था से कुछ भी छीनना नहीं है। इसका मकसद बस इतना है कि जो भी किया जाए उसमें अमिताभ की सहमति ली जाए।
वकील अमित नायक ने कहा कि अदालत के आदेश के संभावित प्रभाव हैं। उन्होंने कहा कि इसका मकसद बस इतना है कि जो भी हो वह उनकी सहमति से हो। नायक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि आप जो भी करें, वह आपकी सहमति से हो।
बता दें कि बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी आवाज, छवि, तस्वीर और संवाद अदायगी की सुरक्षा की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद अदालत ने उनके पक्ष में अंतरिम एकपक्षीय निषेधाज्ञा पारित की है। जस्टिस नवीन चावला के समक्ष हुई सुनवाई में अभिनेता का प्रतिनिधित्व प्रख्यात वकील हरीश साल्वे के साथ अमित नाइक और प्रवीण आनंद ने किया।