उत्तर प्रदेश में सात चरण में होगा मतदान, पहले चरण का मतदान दस फरवरी को
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश (UP Election First Phase Voting Date) में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में सात चरणों में विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Schedule) होंगे. पहले चरण की वोटिंग जहां 10 फरवरी को होगी, वहीं आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. यूपी चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 14 जनवरी है.
उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पहला फेज: 10 फरवरी
दूसरा फेज-14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च
.यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट: 10 मार्च
2017 में कब था पहला चरण
11 फरवरी (पहला चरण): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 15 जिलों की 75 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इनमें मुजफ्फरनगर , बागपत, शामली, , मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज शामिल थीं.
सुरक्षाबलों की तैनाती
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से कराने लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश को पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकरियां मिल गई हैं. सूत्रों की मानें तो 10 जनवरी को पहले चरण में उत्तर प्रदेश को पैरा मिलिट्री फोर्स की 150 कंपनियां मिलेंगी. इसमें सीआरपीएफ की 50, बीएसएफ की 30, एसएसबी की 30, सीआईएसएफ की 20 और आईटीबीपी की 20 कंपनियां शामिल हैं. संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिलों को फोर्स का आवंटन किया जा रहा है. 10 जनवरी को पैरा मिलिट्री फोर्स जिलों में एरिया डोमिनेशन के लिए फ्लैग मार्च करेंगे.
2017 में कब हुई थी घोषणा
इससे पहले 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और वर्तमान में भाजपा की नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है.
यूपी में किसको मिली थीं कितनी सीटें
भाजपा 312
सपा 47
बसपा 19
कांग्रेस 07