व्यापार

कमाई घटने से बिगड़ा वोडाफोन का बजट, अगले तीन साल में 11,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक वोडाफोन (Vodafone Group) 11 हजार कर्मचारियों को निकालने का प्लान (11 Thousand Employees Layoffs) बनाया है. वोडाफोन कंपनी की नई बॉस मार्गेरिटा डेला वैले (Margherita Della Valle) ने कहा कि अगले तीन साल में 11 हजार नौकरियों में कटौती होगी. जॉब्स में इतनी बड़ी कटौती कंपनी के कारोबार में नुकसान के कारण होगी.

कंपनी की नई बॉस ने कहा कि वोडाफोन के कैश फ्लो में भारी गिरावट का अनुमान है. इस साल करीब 1.5 अरब यूरो की कमी का अनुमान लगाया गया है. डेला वैले ने कहा कि जिन लोगों को पिछले महीने स्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था, उनका और कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

ग्राहकों के लिए सेवाएं सरल करने पर फोकस 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेला वैले ने कहा कि हमरी प्राथमिकताएं ग्राहक, सरलता और विकास हैं. ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर की रेस में बने रहने के लिए जटिलताओं को दूर करने के साथ ही संगठन को सरल बनाएंगे. इस कारण नौकरियों में कटौती करना आवश्यक है.

अबतक की सबसे बड़ी कटौती 

वोडाफोन समूह भारत समेत कई देशों में कारोबार करती है. इस कंपनी में करीब 1 लाख लोग कार्यरत हैं. 11 हजार नौकरियों में कटौती इस कंपनी के लिए अबतक की सबसे बड़ी कटौती है. वोडाफोन ने कहा कि वह इस वित्तीय वर्ष में करीब 3.3 अरब यूरो कैश पैदा करेगी. वहीं मार्च के अंत तक 4.8 अरब यूरो की तुलना में एक्सपर्ट द्वारा करीब 3.6 अरब यूरो की उम्मीद थी.

छंटनी करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी! 

भारत में वोडाफोन आइडिया के साथ मिलकर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड कराता है. यहां इसके कारोबार में पिछले कुछ सालों से गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में छंटनी करने वाली टेलीकॉम सेक्टर की ये पहली कंपनी होगी.

आय में गिरावट 

जर्मनी कंपनी का सबसे बड़ा बाजार है. यहां भी कंपनी का खराब प्रदर्शन जारी है. समूह ने कोर आय में 1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की है और कोर आय 14.7 बिलियन यूरो हो चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights