हरिद्वार तहसील में भूखंड का दाखिल खारिज करने के नाम पर 2800 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार मारवाह को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन घंटे तक बंद कमरे में उससे पूछताछ की। ज्वालापुर स्थित आवास पर भी छापा मारकर दस्तावेज खंगाले। विजिलेंस की टीम आरोपी को देहरादून लेकर रवाना हो गई।
विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्तूबर को हरिद्वार निवासी संजय सिंह ने विजिलेंस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। संजय सिंह ने बताया था कि उसने पत्नी के नाम एक भूखंड खरीदने के बाद दाखिल खारिज के लिए हरिद्वार तहसील में आवेदन किया। लेकिन रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवाह दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत के बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने जांच की तो मामला सही निकला। शनिवार को एसपी विजिलेंस रेणू लोहानी के निर्देश पर सीओ सुरेंद्र सिंह सामंत की अगुवाई में टीम का गठन कर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में छापा मारा। जहां रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार मारवाह को 2800 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। तीन घंटे से अधिक बंद कमरे में विजिलेंस इंस्पेक्टर विभा वर्मा के नेतृत्व में टीम ने पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद करीब आठ बजे टीम राजेश को लेकर ज्वालापुर स्थित आवास पर पहुंची। वहां घंटों दस्तावेज खंगाले। सीओ विजिलेंस सुरेंद्र कुमार सामंत का कहना है कि आरोपी राजेश कुमार मारवाह निवासी आंबेडकर नगर ज्वालापुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देहरादून विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चर्चाओं का बाजार रहा गर्म
विजिलेंस टीम की तहसील में छापा मारने से अफरा तरफरी का माहौल रहा। देर शाम तक तहसील परिसर में लोग कानूनगो को लेकर चर्चा करते रहे। वहीं रजिसट्रार कानूनगो के कक्ष के बैठे अन्य दो रजिस्ट्रार कानूनगो से भी शक के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद दोनों को जाने दे दिया गया।
पहले भी पकड़े जाते रहे हैं
तहसील में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े जाने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लेखपाल, कानूनगो को विजिलेंस की टीम रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ माह पहले जगजीतपुर से ऊर्जा निगम के एसडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। जबकि रुड़की और हरिद्वार तहसील में रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस की टीम गिरफ्तारी कर चुकी है।