भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आज सुबह एक गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद ऋषभ को कई चोटे भी आई हैं। ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब मोड़ पर हुआ है। हालांकि डॉक्टर्स ने साफ कर दिया है कि क्रिकेटर खतरे से बाहर हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इसपर एक पोस्ट किया है। पोस्ट की वजह से वह ट्रोल भी हो रही हैं। ऋषभ पंत का यह कार एक्सीडेंट तब हुआ जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके साथ ही कार धू-धू कर जलने लगी।
उर्वशी ने कहा- ‘मैं प्रार्थना कर रही हूं’
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी ने सफेद रंग की एक सुंदर सी ड्रेस में अपनी एक फोटो डाली है। जिसमें ‘अप्सरा आली’ गाना लगाया है। इस फोटो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, ‘प्रार्थना कर रही हूं..’। अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उर्वशी की इस पोस्ट पर तेजी से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई का एक्सीडेंट हो गया है और ये यहां हॉट बनकर घूम रही है।’
इस तरह बचाई ऋषभ ने अपनी जान
जान बचाने के लिए पंत कार की विंड शील्ड को तोड़कर बाहर निकले। स्थानीय लोगों ने उनकी कार से बाहर निकलने में मदद की और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस पहुंची। पंत दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जो तस्वीरें दुर्घटना की सामने आईं वो दिल दहला देने वाली हैं। पंत की मर्सेडीज कार के परखच्चे उड़ गए और वो जलकर खाक हो गई। पंत के सिर में गंभीर चोट है। इसके अलावा उनकी पीठ में भी गंभीर चोट लगी है। उनके दाहिने पैर की एड़ी में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया है।