बस स्टैंड पर महिला को देह व्यापार का धंधा करने से रोकने पर हुआ हंगामा
जालंधर। बस स्टैंड पर देर रात जमकर हंगामा हो गया। बस स्टैंड के पास रोटी पैक करवाने आए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एक महिला देह व्यापार का धंधा कर रही थी। उसे रोकने पर उसने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं जिस महिला पर आरोप लगाए जा रहे थे, उसने कहा कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसके बाद देर रात पहुंची थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। मकसूदां के रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह सोमवार को रात रोटी लेने के लिए बस स्टैंड के पास आए थे। जब इंद्रजीत रोटी ले रहा था तो उक्त महिला बाहर से आए लडक़ों को गालियां देने लगी। जब उसने लडक़ों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नशे में धुत्त थी और देह व्यापार को लेकर डील कर रही थी।
इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि महिला युवकों के पीछे पड़ी हुई थी कि वह फ्री में उनके साथ सो जाएगी, मगर इसकी एवज में उसे चिट्टा (नशा) दिलवा दिया जाए। वहीं, इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला द्वारा उन पर पथराव भी किया गया। महिला ने सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। मैं बस लेने के लिए जालंधर बस स्टैंड आई थी। मगर यहां पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। हालांकि कुछ देर बाद महिला अजीब हरकतें करने लगी और बातचीत करती हुई फरार हो गई।