उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्धनगर जिले के के उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश, देश का नया ग्रोथ इंजन है तथा देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। जो लगातार तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों तथा सुशासन ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र इको सिस्टम का निर्माण किया है। फरवरी 2023 में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्राप्त हुए 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव इस तथ्य की पुष्टि करते हैं। इन प्रयासों के साथ, प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के अपने लक्ष्य की और निरंतर अग्रसर है। प्रदेश के उत्पादों की इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच को बढ़ाए जाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से मिलकर प्रदेश में यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो के नाम से प्रति वर्ष एक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शो का आयोजन दिनांक 21 से 25 सितम्बर 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड में किया जायेगा। शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का आयोजन 19 मार्च 2023 को एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्थित इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड एक्सपो सेंटर है, जिसमें विभिन्न उत्पादों से संबंधित प्रमुख ट्रेड शोज का आयोजन किया जाता है। ओवरसीज बायर्स, ट्रेड कान्टेक्ट, मैन्युफैक्चरर्स तथा निर्यातकों के लिए अपना बिजनेस प्रमोट किए जाने की दृष्टि से यह एक सेंट्रल कॉन्टेक्ट प्वाइंट की तरह है। उन्होंने बताया कि यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो की संकल्पना उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रमोट किए जाने के लिए नियमित रूप से आयोजित किये जाने वाले एक फेयर के रूप में की गयी है। जिसकी ट्रेड कम्युनिटी में एक अलग पहचान होगी। यह उत्तर प्रदेश का पहला हाईब्रिड बी2बी तथा बी2सी एक्सपो है। जहां राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ताओं के समक्ष प्रदेश के एमएसएमई, वृहद इण्डस्ट्रीज, आई.टी./ आईटीईएस, टूरिज्म व हॉस्पिटेलिटी एजुकेशन एवं फाइनेंशियल सर्विसेस, हेल्थ, टेक्सटाइल्स, एग्रो व फूड प्रोसेसिंग, स्टार्टअप, जीआई टैग, टॉय एसोसिएशन्स व क्लस्टर्स, ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, रिन्यूवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, डिजीटल इंडिया मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, एमएसई सीडीपी, साफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क ऑफ इंडिया, ओडीओपी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स की शोकेसिंग एक छत के नीचे की जायेगी। शो का आयोजन इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट के 50000 वर्गमी क्षेत्रफल में बने 15 एक्जिबिशन हाल्स में किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के निर्यातकों, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। उत्पादों तथा सेवाओं के मेगा शो के रूप में यह शो विश्व भर के बायर्स के लिए वन स्टॉप सोसिंग डेस्टीनेशन होगा। यह प्रदेश के इकोनॉमिक इको सिस्टम को बढ़ाने के साथ आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने में सतत् सहायता करेगा। उन्होंनेे बताया कि शो का कर्टन रेजर,मंत्री एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश राकेश सचान एवं मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश नंद गोपाल नंदी द्वारा अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद, चेयरमैन, आईईएमएल राकेश कुमार तथा प्रदेश के विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन्स के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में 19 मार्च 2023 को किया जायेगा। कर्टेन रेजर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि यह फ्लैगशिप इवेंट समकालीन बायर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक वन स्टॉप डेस्टीनेशन है। एक्सपो में प्रमुख उत्पाद क्षेत्रों के 2000 से अधिक मैन्युफैक्चर्स व एक्सपोटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों जैसे बनारस की गुलाबी मीनाकारी व सिल्क, बांदा सजर स्टोन, कन्नौज इत्र, लखनऊ चिकनकारी, मुरादाबाद का ब्रासवेयर, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी आदि विशेष रूप से प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे। 5 दिवसीय इस कार्यक्रम में बी2बी तथा बी2सी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न उत्पादों/सेवा क्षेत्रों पर फोकस किया जायेगा। शो के दौरान विभिन्न उपयोगी विषयों पर सेमिनार, बी2बी कॉनक्लेव तथा प्रजेन्टेशन भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश की ट्रेड व इण्डस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरनेशनल स्केल के इस शो के आयोजन के प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।