उत्तर प्रदेशराज्य

UP कैडर के IPS दीपक रतन का हार्ट अटैक से असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश (UP) कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपक रतन की दिल्ली (Delhi) में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. दीपक रतन का असामयिक निधन से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वे आईएएस कामिनी रतन चौहान (Kamini Ratan Chauhan) के पति भी थे. दीपक रतन मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले थे. यूपी में लंबे समय तक कई जिलों में बतौर एसपी तैनात रहे थे. अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आए थे.

दीपक रतन की हार्ट अटैक से मौत पर यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, “अत्यंत दु:ख के साथ हम 1997 बैच के यूपी कैडर के एक प्रसिद्ध अधिकारी दीपक रतन के निधन के बारे में सूचित करते हैं. वर्तमान में वह दिल्ली में सीआरपीएफ में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. आत्मा को शांति मिले.”

दीपक रतन को मिल चुके थे कई सम्मान

बता दें कि दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था. इंजीनियर के बाद उनका आईपीएस के लिए चयन हुआ था. अगस्त, 2020 में अलीगढ़ रेंज के आईजी पद पर तैनाती के दौरान उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ भेजा गया था. उनको राष्ट्रपति के वीरता पदक, डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क समेत कई सम्मान भी मिले थे. गौरतलब है कि दीपक रतन ने अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चौहान से लव मैरिज की थी. कामिनी रतन चौहान मेरठ और बागपत समेत कई ज़िलों डीएम रही हैं. दीपक रतन की एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर पहचान थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights