अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अध्यक्षता में आरडब्लूए डेल्टा टू की आम सभा का आयोजन सामुदायिक केंद्र डेल्टा टू मैं किया गया
आज दिनांक 8/1/2023 दिन रविवार को अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अध्यक्षता में आरडब्लूए डेल्टा टू की आम सभा का आयोजन सामुदायिक केंद्र डेल्टा टू मैं किया गया जिसका एजेंडा बाइलॉज में संशोधन और आगामी चुनाव पर चर्चा रही बायोलॉजी में संशोधन के लिए समस्त सेक्टर वासियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए इसमें सर्वसम्मति से दो बिंदुओं पर सहमति बनी पहला बिंदु यह है कि पूर्व के बायलॉज में एक क्लोज लगा हुआ था की जिस सदस्य के पास 3 साल की पुरानी सदस्यता होगी वही आरडब्लूए का चुनाव लड़ सकता है सर्वसम्मति से इस क्लोज को समाप्त कर दिया गया और दूसरा बिंदु था कि पुराने बाइलॉज में कार्यकाल 5 वर्ष था कार्यकाल को घटाकर सर्वसम्मति से 2 वर्ष कर दिया गया अध्यक्ष के द्वारा इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और अध्यक्ष ने कहा की आगामी चुनाव की घोषणा आरडब्लूए के विवाद वापसी के उपरांत कर दी जाएगी इस पर सब उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से सहमति प्रदान कर दी इस मौके आरडब्लूए के समस्त पदाधिकारीगण व सेक्टर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे