दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 10 किलो 100 ग्राम गांजे सहित घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर बरामद
नोएडा संवाददाता, नार्काेटिक्स सैल कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा सफेद जनता फ्लैट गेट नंबर 2 सैक्टर 120 नोएडा से दो गांजा तस्करों उमेश पुत्र बुद्धन सिंह निवासी गांव होल्दोना तुगलपुर अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा थाना नोलेज पार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर,धीरज पाण्डेय पुत्र हरदेव पाण्डेय निवासी गांव छपरा थाना दोकटी जिला बलिया हाल पता गांव तिलपता नीलकंठ कालोनी थाना सूरजपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया व। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो 100 ग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर नंबर यूपी 16 डीएल 1468 बरामद की है।उपरोक्त अभियुक्त गैर प्रान्त व जनपद से गांजा मंगवाकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में गांजे की बिक्री करते हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।