अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
दो वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना फेस टु पुलिस ने दो वाहन चोर आरुश उर्फ शुजात यादव पुत्र सुदेश उर्फ अमित यादव निवासी गांव महमूदपुर कीरत थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज हाल पता रामलीला मैदान जिला मैनपुरी, सरमन उर्फ आकाश पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी नसबन्दी कालोनी सैक्टर 110 नोएडा थाना फेस टु नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल पता गांव महमूदपुर कीरत थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज को रैडलाइट टी प्वाइन्ट सैक्टर 82 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस नंबर यूपी16 डीके 7437 और चोरी करने के औजार बरामद किए हैं।