अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
कम्पनी से कपड़ा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस टु पुलिस ने कम्पनी में कपड़ा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों दीपक कुमार गर्ग पुत्र रामसुमेर गर्ग निवासी ग्राम भवनसुरी थाना महेबा घाट जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश वर्तमान पता कुलेसरा थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर, अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम अमृतपुर थाना अमृतपुर जिला फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान पता अजीत का मकान सुत्याना थाना इकोटेक तृतीय नोएडा जिला गौतमबुद्धनगरको बस स्टैण्ड फेस टु के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किये गया तीन बण्डल कपड़ा (कुल 361 पीस कपड़ा) बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।