ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा परी चौक पर 2 पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा परी चौक पर 2 पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं। जबकि यहां एक पुरुष टॉयलेट भी होना चाहिए था, एक पुरुष टॉयलेट परी चौक पर है लेकिन वह बंद है एवं एक पुरुष टॉयलेट नोएडा जाने वाले मार्ग पर लगभग 500/600 मीटर की दूरी पर है लेकिन,कासना ,दनकौर , सिकंदराबाद ,बुलंदशहर, अलीगढ़ मार्ग वाले राहगीर को एक पिंक बनाया गया है यहाँ पर एक जेंट्स टॉयलेट भी होना चाहिए कुछ लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहां पर लोग खुले में शौच करते हैं,जिससे वातावरण भी दूषित होता है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, यहां राहगीरों से भी जानना चाहा तो उनकी भी यही एक मांग है कि पुरुष टॉयलेट अवश्य होना चाहिए, मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ महोदया से निवेदन है कि परी चौक पर एक पुरुष टॉयलेट बनवाने का कष्ट करें।