ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के वीवो कंपनी के पास सैंट्रो कार की टक्कर लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत से ग्राम खेरली भाव में मातम पसरा हुआ है। वहीं सड़क हादसों में घायल हुए दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा के ग्राम खेरली भाव निवासी जुल्फी व गौरव गुरूवार की शाम घूमने के लिए घर से निकले थे। वीवो कंपनी के पास किसी सैंट्रो कार चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जुल्फी और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सड़क किनारे दोनों को लहू लुहान हालत में पड़ा देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो वहां मातम पसर गया।
इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती सुखबीर पुत्र रमेश सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। आदर्शनगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी सुखबीर को दुर्घटना के बाद फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं थाना बीटा-2 क्षेत्र में सड़क हादसे में ग्राम अकोला आगरा निवासी मुकेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।