नींव खोदते समय दो भाई दबे, एक की मौत
बुलंदशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र के सुनपेड़ा गांव में प्लाट की नींव खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिर गई, जिसमें मजदूरी कर रहे दो सगे भाई मलबे में दब गए। एक भाई की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्लाट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह है मामला
सुनपेडृा गांव निवासी गोपी पुत्र सुक्कन ने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर के कस्बा दादरी निवासी विक्रम भाटी का गांव में डेढ बीघा का प्लाट है। प्लाट के पास कुछ लोगों के मकान बने हुए हैं। शनिवार को विक्रम भाटी ने कुछ ही मजदूरों को नींव खोदने के लिए बुलाया था। उनमें उनका पुत्र सतीश व विनोद भी शामिल थे। दोनों बेटे गांव के दीवान पुत्र विशंभर, कपिल आदि के साथ नींव खोद रहे थे। उन्होंने प्लाट से सटे मकान की दीवार के गिरने की आशंका जताते हुए कम खुदाई को कहा था। आरोप है कि प्लाट मालिक ने जबरन नींव को चार फुट गहरी खोदने का कहा। शाम खुदाई के बाद दोनों भाई मिट्टी निकाल रह रहे थे, तभी पड़ोसी की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दोनों भाई दब गए। साथी मजदूरों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मलबे से दोनों भाइयों निकाला। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में नोएडा में निजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां 30 वर्षीय सतीश की मौत हो गई। सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि सतीश के पिता गोपी की तहरीर पर प्लाट मालिक विक्रम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।