लग्जरी गाडी़ चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की फॉर्च्यूनर कार सहित अवैध असलहा बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बीटा टु पुलिस ने चैकिगं के दौरान दो अभियुक्तों प्रवीण त्यागी पुत्र सुखवंश त्यागी निवासी मकान नंबर 433 गली नंबर 2 ग्राम साहिबाबाद थाना लिंक रोड गाजियाबाद, प्रवीण शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा मकान नंबर 452 गली 3 श्याम पार्क साहिबाबाद थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को डाढा गोलचक्कर के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक गाड़ी फॉर्च्यूनर नम्बर एचआर 26 डीबी 0004, एक फर्जी नम्बर प्लेट और दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय चार कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो चोरी की गाड़ियों को कम दाम में एक स्थान से खरीदकर दूरस्थ स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचते हैं तथा गाडी़ को पुलिस से बचाने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर रखते हैं। 8 अप्रैल 2023 को भी अभियुक्तगण थाना सिविल लाईन गुडगाँव हरियाणा क्षेत्र से चोरी की फॉर्च्यूनर गाडी नंबर एचआर 26 डीबी 0004 को बेचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिहार जा रहे थे। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।