गिरफ्तारी की धमकी से परेशान होकर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

कैथल। कंबाइन मशीन के पैसे मांगने और गिरफ्तारी की धमकी से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव थेह खरकां निवासी 24 वर्षीय गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। युवक ने रात करीब सवा दस बजे अपने घर में ही फंदा लगा लिया। इससे पहले एक वीडियो रिकॉर्ड की थी, जिसमें दो व्यक्तियों पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है। वीडियो अपने जीजा जींद निवासी जितेंद्र सिंह और गांव खरकां के सरपंच मनप्रीत सिंह के पास भेज दी थी।
मृतक के पिता ज्ञान सिंह की शिकायत पर गांव खरकां हाल निवासी इटारसी, होशंगाबाद मध्य प्रदेश बलविंद्र सिंह और खरकां निवासी बलदेव सिंह के विरुद्ध गुहला थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि उसका बेटा गुरजीत कंबाइन मशीन पर ड्राइवरी का काम करता था।
आरोपित बलविंद्र कुछ साल पहले उनके पास हेल्पर का काम करता था। वह तीन साल से परिवार के साथ मध्य प्रदेश में रह रहा था। जून 2024 में गुरजीत ने बलिंद्र से पुरानी कंबाइन मशीन खरीदने को लेकर बात की थी। उसके साथ एक पुरानी मशीन पांच लाख 60 हजार रुपये में दिलवाने को लेकर बात पक्की हो गई थी।
24 अगस्त को गुहला कोर्ट में इसके लिए एक शपथपत्र भी बनवा लिया था और सारे पैसे भी ले लिए थे। वह और उसका बेटा मशीन लेने के लिए मध्य प्रदेश गए तो बलविंद्र ने उन्हें मशीन नहीं दी। वे दोबारा उसके घर गए और उसे दस लाख 50 हजार रुपये कीमत की मशीन दिलवा दी। बलविंद्र के पास पांच लाख 60 हजार रुपये पहले गए हुए थे और एक लाख 40 हजार रुपये दे दिए। बकाया साढ़े तीन लाख रुपये किस्तों में देने थे।
छत्तीसगढ़ में दर्ज करवा दिया मशीन चोरी का केस
वह और उसका बेटा गुरमीत मध्य प्रदेश में ही कंबाइन चलाते रहे। बलविंद्र ने उनसे मशीन छीन ली और सारे पैसे एक साथ मांगने लगा। इसके बाद उन्होंने दोबारा मशीन ले ली और मशीन को उड़ीसा भेज दिया गया। बलविंद्र ने गुरजीत के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में मशीन चोरी करने का केस दर्ज करवा दिया।
पुलिस ने मशीन को थाना में खड़ा कर लिया था। इसको लेकर 13 जनवरी 2025 को गांव के गुरुद्वारा में पंचायत हुई थी। इस पंचायत में गांव का सरपंच, दोनों आरोपित सहित कई लोग मौजूद थे। पंचायत में भी आरोपित तीन लाख रुपये मांगने लगे और नहीं देने पर गिरफ्तार करवाने की बात करने लगे।
इसके बाद रात करीब सवा दस बजे उसके दामाद जितेंद्र का फोन आया कि गुरजीत आत्महत्या कर रहा है और उसके पास एक वीडियो रिकार्ड करके भेजी है। उसने कमरे में जाकर देखा तो उसका बेटा फंदे पर लटका हुआ था। गुहला थाना प्रभारी एसआई रामपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।