आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 45 लोगों की घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे तिरुपति के एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बकरापेट नाम की जगह पर हुआ. उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी में पाया गया है कि ड्राईवर की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जिस खाई में बस गिरी है, वह 50 फीट से भी ज्यादा गहरी बताई जा रही है, जिसके कारण अंधेरे में बचाव अभियान में खासी दिक्कतें आईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव अभियान सुबह भी चलता रहा. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा था. बस में बराती सवार थे, जोकि अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर की तरफ जा रही थी.