स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े, लोगों ने बदमाशों की धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका नया उदाहरण अयोध्या से सामने आया है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में ई-रिक्शा से स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं से बाइक सवार तीन लड़कों ने छेड़खानी की. इतना ही नहीं छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए. मामला कोतवाली नगर के हैदरगंज का है. जिन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की गई, वह सगी बहने हैं. लड़कियों ने बताया है कि बदमाशों ने उनके प्राइवेट पार्ट भी छुए.
दो लड़के मौके से फरार, एक को दबोचा
इस घटना के तुरंत बादस्थानीय लोगों ने एक लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि दो लड़के मौके से फरार हो गए हैं. सुबह दोनों सगी बहने ई-रिक्शा से शहर के बापू बालिका इंटर कॉलेज स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लड़कों ने ई-रिक्शा रोककर दोनों छात्राओं से छेड़खानी की और उनके नाजुक अंग छुए. विरोध करने पर दोनों छात्राओं के कपड़े भी फाड़ दिए.
पकड़ा गया लड़का मुस्लिम समुदाय का- शिकायत में परिजन
ई रिक्शा चालक ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचते इससे पहले स्थानीय लोगों ने एक लड़के को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो लड़के फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया लड़का मुस्लिम समुदाय का है और जब वह पकड़ा गया तब स्थानीय लोगों को उसने अपना हिंदू नाम बताया था. परिजनों ने कोतवाली नगर में तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. पुलिस पकड़े गए लड़के से पूछताछ कर रही है.
मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने खाया जहर
बता दें कि प्रदेश में हाल ही में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं. हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर जहर खा लिया. इसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अब पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर ही छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.