राशिफल

आज का राशि फल दिनांक 21 नवंबर 2022

21 नवंबर 2022 मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित

सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)

श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 मार्गशीर्ष द्वादशी सोमवार, ईस्वी 21 नवंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।

राहुकाल प्रातः 08 बजकर 07 मिनट से 09 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व में रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।

द्वादशी तिथि प्रातः 10 बजकर 09 मिनट तक उपरांत त्रियोदशी तिथि रहेगी।

चित्रा नक्षत्र रात्रि 00 बजकर 14 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।

आयुष्मान योग रात्रि 21 बजकर 05 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा।

तैतिल करण प्रातः 10 बजकर 09 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।

01 नवंबर से 30 नवंबर व्रत एवं त्योहार

21 नवंबर, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत
22 नवंबर: मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर: मार्गशीर्ष अमावस्या
27 नवंबर: विनायक चतुर्थी
28 नवंबर: विवाह पंचमी
29 नवंबर: चंपा षष्ठी

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 06 बजकर 48 मिनट से 08 बजकर 07 मिनट
शुभ 09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।
चर 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 46 मिनट तक।
लाभ 14 बजकर 46 मिनट से 16 बजकर 05 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर मध्याह्न 12 बजकर 31 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

चंद्रमा कन्या राशि पर मध्याह्न 12 बजकर 31 मिनट से तुला राशि पर संचार करेगा।

मेष- अटके काम होने का दिन है, सुखों में वृद्धि होगी, नए लोगो का सहयोग मिलेगा और शुभ समाचार प्राप्त होंगे, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहे, खान पान का ध्यान रखे, आज यात्रा के लिए शुभ योग है।

वृष- साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा.अनुशासन पसंद करेंगे.भाग्य की अनुकूलता रहेगी.भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं.दिन उत्तम फलकारक.बंधुत्व भाव को बल मिलेगा.आलस्य से बचें.

मिथुन- अच्छे होस्ट बने रह सकते हैं.घर में शुभ कार्याें की संरचना बनेगी.रहन सहन संवार पर रहेगा.परिजनों के साथ भ्रमण मनोरंजन प जा सकते हैं.दिन उत्तम फलकारक.वाणी व्यवहार से सभी को प्रभावित करेंगे.

कर्क- सक्रियता और समझ की सभी सराहना करेंगे.पूछपरख और प्रभावशीलता बनी रहेगी.महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर सकते हैं.यात्रा संभव है.आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा.दिन उत्तम फलकारक.

सिंह- शुभ कार्याें में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे.कलाप्रियता और सौंदर्यबोध में वृद्धि होगी.मूल्यवान वस्तु क्रय कर सकते हैं.आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें.दिन सामान्य से शुभ फलकारक.

कन्या- आर्थिक मामलों सबसे बेहतर बने रह सकते हैं.आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं.श्रेष्ठ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं.लोगों का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे.दिन उत्तम फलकारक.वरिष्ठों को सम्मान दें.

तुला- करियर कारोबार में श्रेष्ठता बनी हुई है.कॉरपोरेट विजिट और मीटिंग्स की अधिकता बनी सकती है.चर्चाओं में प्रभावशील रहेंगे.प्रशासनिक मामले बनेंगे.प्रबंधन पर जोर दें.दिन उत्तम फलकारक.

वृश्चिक- उन्नति पथ पर अग्रसर बने रहेेंगे.इच्छित सूचना की प्राप्ति संभव है.भाग्य की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे.भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे.मनोबल ऊंचा रहेगा.दिन श्रेष्ठ फलकारक.समय प्रबंधन पर जोर दें.

धनु- अप्रत्याशित सुखद बदलाव संभव है.परिजनों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं.खानपान पर ध्यान दें और बड़बोलेपन से बचें.धर्म संस्कारों को बल मिलेगा.दिन सामान्य शुभ.अनुशासन अपनाएं.

मकर- सपरिवार भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं.सभी का साथ और सहयोग मिलेगा.निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा.सहकारिता और साझेदारी पर जोर देंगे.दिन उत्तम फलकारक.पद प्रतिष्ठा अनुरूप व्यवहार रखें.

कुम्भ- मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा.जिम्मेदारियों का निर्वहन यथासंभव करेंगे.खर्च पर अंकुश कठिन होगा.लेन देन में सतर्कता रखें.यात्रा संभव है.विपक्ष सक्रिय रह सकता है.दिन सामान्य शुभ.

मीन- प्रियजनों के साथ स्मरणीय यात्रा संभव है.मित्रों के साथ समय बिताना भाएगा.प्रेम में विश्वास बढ़ेगा.हर्ष उत्साह से समय बीतेगा.शिक्षा और संतान पक्ष बेहतर रहेगा.आर्थिक सहजता रहेगी.दिन उत्तम.

पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button