ग्रेटर नोएडा

स्थानीय बस सेवा के सभी स्टॉपों पर समयसारिणी जल्द लगेगी

–बसों के आने-जाने का समय न लिखे होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व रोडवेज की संयुक्त पहल से बीते छह जनवरी को स्थानीय बस सेवा शुरू की गई, लेकिन बस स्टॉपों पर टाइम टेबल न लिखे होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों को बसों के आने-जाने का समय पता चल सके, इसके लिए बस स्टॉपों पर जल्द ही समयसारिणी लगाई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा शुरू हुई है। पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है। इस रूट की पहली बस सुबह 6.15 बजे से चलती है। इसके बाद 9.45 बजे और फिर 13.15 बजे चलती है। दूसरा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से ननवा का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है। इस रूट की पहली बस डिपो से 6.30 बजे चलती है। इसके बाद 10.45 बजे चलती है। तीसरा रूट कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व जगत फार्म होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट की पहली बस डिपो से 8.30 बजे, 9.45 बजे, 11 बजे, 12.15 बजे, 13.30 बजे, 14.45 बजे, 16 बजे, 17.15 बजे चलती है। चौथा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया घरबरा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9.15 बजे, 11.30 बजे, 13.45 बजे और फिर 16.00 बजे चलती है। पांचवां रूट ग्रेटर नोएडा से हिंडन ब्रिज व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट की पहली बस सुबह 7.45 बजे और फिर 11.45 बजे चलती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्थानीय बस सेवा के प्रभारी सलिल यादव ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ स्थानीय बस सेवा के सभी रूटों की समीक्षा की। सभी बस स्टॉपों पर जल्द ही समयसारिणी लगवाने की बात कही है, ताकि बस स्टॉपों पर यात्रियों को बसों के आने-जाने का समय आसानी से पता चल सके।

 

click here

👇

Adobe Scan 21 Jan 2022 (1)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights