तीसरी मंजिल से पत्नी को फेंका, फिर लेकर पहुंचा अस्पताल; डॉक्टरों ने पूछा चोट कारण तो…
गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से फेंक दिया. हादसे में पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुई. पति नशे में घुत था. महिला करीब 30 साल की थी. आरोपी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर बहस के बाद इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात गोविंदपुरम इलाके में हुई.
आरोपी खुद ही महिला को ले गया था अस्पताल
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा आरोपी महिला को तीसरी मंजिल से फेंकने के बाद जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब डॉक्टरों ने कर्मचारियों से पुलिस को सूचित करने के लिए कहा तो कुमार कथित तौर पर अस्पताल से भाग गए. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.